
फूलपुर आजमगढ़ आयुष्मान भारत योजना के छः वर्ष पूरे होने पर फूलपुर सीएचसी परिसार में सोमवार को आयोजित आयुष्मान आरोग्य चिकित्सा शिविर में 629 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसमें चर्म रोग विशेषज्ञ,स्त्री रोग विशेषज्ञ,चाइल्ड स्पेशलिस्ट और फिजिशियन डॉक्टर अखिलेश कुमार,डॉक्टर मोहम्मद अजीम, डाक्टर शशिकांत,डॉक्टर बबिता यादव,डॉक्टर प्रमोद यादव आरबी वर्मा आदि ने मरीजों का परीक्षण किया।इस दौरान मरीजों को मुफ्त दवाएं वितरित की गई। इससे पहले शिविर का शुभारंभ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय ने फीता काटकर किया।उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना,जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहा जाता है,भारत सरकार द्वारा 2018 में शुरू की गई एक स्वास्थ्य बीमा योजना है।इसका उद्देश्य गरीब और कमजोर वर्गों को वित्तीय सुरक्षा के साथ गुणवत्ता स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।योजना के तहत लाभार्थियों को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक का मुफ्त उपचार मिल सकता है।यह योजना 10 करोड़ से अधिक परिवारों को कवर करती है।जिनमें ग्रामीण और शहरी दोनों हितग्राही शामिल है। इस मौके पर दिलीप सिंह बघेल, दुर्गेश अग्रहरि,रत्नेश बिंद,राम सजन,मोहम्मद शाहिद ,मुन्नी लाल अग्रहरि,गोविंद यादव, अंकुर,विजय बहादुर थे।