
मुबारकपुर आजमगढ़ स्थानिय कस्बें में विद्युत विभाग के शासना देश पर अभियंता अभिषेक राय व अवर अभियंता धीरज पटेल,संतोष लाइनमैन के साथ कस्बे में सोमवार को अल सुबह टीम जा धमकी और देर सायं काल तक बकायादारों विद्युत उपभोक्ताओं पर कार्रवाई करते दिखाई दी जिससे उपभोक्ताओं में खलबली मच गई। उक्त अभियान कटरा,लाल चौक,पुरानी बस्ती में उन कनेक्शन धारीयों के लिए मुसिबत रहा जो कनेक्शन लेने के बाद बिल जमा करना मुनासिब नहीं समझें। अधिकारियों द्वारा 33 लोगों के घरों का विद्युत विच्छेद किया तो 10 नेवरपेड़ व 15 एवरपेड उपभोक्ताओं को विद्युत का पाठ पढ़ाते हुए बकाया राशि जमा करने का सुझाव दिया। इसके साथ ही 6 लाख 75 हजार राजस्व वसूली किया। श्री राय ने बताया कि यह अभियान अनवरत जारी रहेगा जिनका बकाया हो उसे तत्काल प्रभाव से जमा करा दे अगर किसी भी तरह कि विभाग से दिक्कत होतो आफिस में सम्पर्क बनाये, इस अभियान में अभिषेक राय अभियंता,धीरज पटेल अवर अभियंता, सन्तोष कुमार, मनोज, चुलबुल यादव, मनीष, शेखर,रवी, कुन्दन आदि थे।