
माहुल आजमगढ़ स्थानीय बाजार में घूम रहे बेसहारा गोवंश का इलाज बजरंग दल के जिला संयोजक विक्रांत पाण्डेय ने डाक्टर द्वारा शनिवार को कराया। जिसकी क्षेत्र में खूब प्रशंसा हो रही।
करीब एक वर्ष से यह गोवंश (सांड) माहुल बाजार और आसपास के गावों में घूम रहा था। करीब एक माह से इसके शरीर के पीछे बाई तरफ एक विशालकाय फोड़ा हो गया था। जिसके कारण वह दर्द से कराहता था और चल नही पा रहा था। बजरंग दल के जिला संयोजक विक्रांत पाण्डेय ने जब इसे देखा तो निजी पशु चिकित्सक डा0 रामरूप चौहान और डा0 अर्जुन यादव को बुला कर अपने साथियों से सांड को पकड़वाकर उसके फोड़े का आपरेशन कराया और मरहम पट्टी कराई। विक्रांत पाण्डेय के इस कार्य की क्षेत्र में चर्चा हो रही लोगो का कहना था कि यहां का नगर पंचायत प्रशासन और लेखपाल रोज ही इस सांड को कराहता हुआ देख रहे थे पर किसी ने उसकी पीड़ा को नही समझा इस मौके पर श्री केश शर्मा, हेमंत पाण्डेय, अमित दुबे आदि रहे।