
कंधरापुर आजमगढ़ कंधरापुर थाना क्षेत्र के गौरी नारायनपुर गांव के सीवान में गोकशी का एक मामला सामने आया है, देर रात आरोपियों ने गोकसी की घटना को अंजाम देकर गोमांस को बोरे में भरकर सियरहा ले जाने की तैयारी कर रहे थे, किसी तरह ग्रामीणों को गोकशी की जानकारी मिल गई और उन्होंने आरोपियों को घेर लिया, ग्रामीणों द्वारा एक आरोपी को पकड़ा गया जो अपने को बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बिंदवल गांव का निवासी मोहम्मद बता रहा था, दो आरोपी मौके से फरार होने में सफल हो गए, पकड़े गए आरोपी मोहम्मद ने फरार दोनों आरोपियों के नाम रूस्तम और रियाज बताया, ग्रामीणों द्वारा दिए गए सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची कंधरापुर पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुट गई, जहां पर गोकसी की गई थी उस स्थान पर काफी दूर तक खून फैला हुआ था, ग्रामीण बता रहे थे आरोपियों ने खुले में गोकसी की घटना को अंजाम दिया है।