
अतरौलिया आजमगढ़ बाजार में बीते दिनों दाऊद नामक युवक पर आरोप लगा था कि उसने टहलने निकले दो लोगों को जान बूझकर चार पहिया वाहन से टक्कर मार दिया, जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए , इस मामले में घायल तेरस राम सोनकर की इलाज के दौरान मौत हो गई जिसको लेकर पूरे बाजार में जमकर बवाल हुआ, बीती रात मंगलवार को ग्रामीण दाउद के घर पर हमला बोल दिया और बुलडोजर की कार्रवाई की मांग करने लगे, आज सुबह मृतक के परिजनों सहित करीबन हजारों की संख्या में पुनः बाजार के लोगों ने आरोपी दाऊद के घर पहुंचकर जमकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया, यही नहीं उसके घर में घुसने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया, । बाजार वासी मांग करने लगे कि दाऊद के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की जाए, वहीं सूचना पाकर मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पुलिस बल के साथ पहुंच गए, वहीं व्यापारियों ने बुधवार सुबह से अपनी दुकाने बंद रखी। हालांकि पुलिस ने इस मामले में आरोपी दाऊद को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। उधर आज बुधवार 10:30 पर जैसे ही शव मृतक के घर पहुंचा एक बार फिर अफ़रा तफरी मच गई ,लोगो मे भारी आक्रोश को देखते हुए पुलिस घर के छतों पर भी तैनात कर दी गयी। हालांकि पुलिस ने पहले से ही स्थिति से निपटने के लिए मोर्चा संभाल रखा था। बब्बर चौक से यूनियन बैंक होते हुए मृतक के घर जाने वाले रोड को बंद कर दिया गया था,रोड के दोनों तरफ पुलिस व आला अधिकारी तैनात रहे । मृतक का शव पहुंचते ही भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पुष्कर मिश्रा, पूर्व सांसद नीलम सोनकर ,हर्षित सिंह, धर्मेंद्र निषाद राजू, रमेश सिंह रामू समेत कई लोग मृतक के घर पहुंचे और रोते बिलखते परिजनों को समझा बुझाकर किसी तरह पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। परिजनों की तरफ से लगातार आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही थी। मामला दो संप्रदाय का होने की वजह से मौके पर एसपी ग्रामीण चिराग जैन ,एसडीएम बुढ़नपुर, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह,राजस्व लेखपाल तथा कई थानों की फोर्स व पीएसी मौजूद रही।