
लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से सांसद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में आरक्षण पर दिए गए बयान के बाद जब देश में उनके बयान को लेकर हमले होने लगे और उनके आरक्षण विरोधी बयान की आलोचना होने लगी तब उन्होंने इस पर अपनी सफाई पेश की और उन्होंने कहा मैं आरक्षण के खिलाफ नहीं हूं, मेरे बयान को लोग गलत तरीके से पेश कर रहे है, उन्होंने कहा मैं स्पष्ट कर दूं कि मैं आरक्षण के खिलाफ नहीं हूं हम इस आरक्षण की सीमा को 50% से आगे लेकर जाएंगे, अमेरिका के नेशनल प्रेस क्लब में एक इंटरव्यू के दौरान राहुल गांधी ने आरक्षण को लेकर बयान दिया था राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था जब भारत (आरक्षण के लिहाज से) निष्पक्ष होगा तब कांग्रेस आरक्षण को समाप्त करने के लिए सोचेगी अभी भारत इसके लिए निष्पक्ष जगह नहीं है, राहुल गांधी के आरक्षण पर दी गई सफाई के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनो प्रतिक्रिया में कहा कि राहुल गांधी की सफाई लोगों को गुमराह करने वाली है भाजपा सरकार के पहले 10 वर्ष तक कांग्रेस पार्टी की सरकार रही इन लोगों ने सपा के साथ मिलकर एससी एसटी का पदोन्नति में आरक्षण बिल पास नहीं होने दिया था।