
अतरौलिया आजमगढ़ बीती शाम मनबढ़ किस्म का युवक मोहम्मद दाऊद द्वारा टहलने निकले दो लोगों पर जानबूझकर कर कार चढ़ाने के मामले में आक्रोशित जनमानस को देखते हुए एहतियात और सुरक्षा के तौर पर मोहम्मद दाऊद के नगर पंचायत के खानपुर फतेह स्थित आवास पर एक कंपनी पीएसी, वज्र वाहन तथा स्थानीय पुलिस को तैनात कर दिया गया है। हालांकि मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। मामला दो अलग-अलग संप्रदाय का होने तथा किसी आशंका को देखते हुए क्षेत्राधिकारी किरण पाल सिंह व थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा मौके पर ही चार थानों की पुलिस बुला ली गई थी। आक्रोशित लोग गिरफ्तारी कर एनकाउंटर की मांग कर रहे थे, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ आरोपी नहीं लगा । इस दुस्साहस भरी वारदात को देखकर नगर पंचायत के व्यापारियों में भारी आक्रोश है जिसे देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है। बता दे की मोहम्मद दाऊद के ऊपर पूर्व में भी अतरौलिया थाने में आर्म एक्ट, मारपीट, धमकी देकर वसूली करना, मारपीट करना समेत कई सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने अपनी तलाश तेज कर दी है।