
लालगंज आज़मगढ़ युवा महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर के हत्यारों को अब तक गिरफ्तार न किए जाने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए चक्रमण करके मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित मांग पत्र उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह को दिया।प्रदेश के कासगंज बार एसोसिएशन की युवा अधिवक्ता मोहिनी तोमर की गत दिनों की गयी निर्मम हत्या के बाद हत्यारों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित स्थानीय अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को तहसील परिसर में नारेबाजी के साथ चक्रमण करके मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दे कर प्रदेश सरकार से हत्यारो को अबिलम्ब गिरफ्तार कर सुनवाई यथा शीघ्र करा कर फाँसी की सजा दिलवाई जाय,मोहिनी तोमर के परिजनों को एक करोड़ की आर्थिक सहायता उपलब्ध करा कर परिजनों को सुरक्षा मुहैया करायी जाय तथा अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाय ।48 घंटे के अंदर गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दिया गया।आक्रोशित अधिवक्ताओं को नगेन्द्र सिंह,समर बहादुर सिंह,विंध्यवासिनी राय ने संबोधित किया।इस अवसर पर प्रसिद्ध नरायन सिंह,राम सेवक यादव, धर्मेश पाठक,ओमप्रकाश वर्मा,सूर्यमणि यादव,राम स्वारथ , सुधीर कुमार श्रीवास्तव, हरी यादव,सुनीश कुमार श्रीवास्तव,अशोक कुमार अस्थाना,लल्ले मिश्रा,सुरेंद्र कुमार सिंह,सन्तोष कुमार सिंह,मनोज राय,सन्तोष कुमार राय,जितेंद्र सिंह,देवेंद्र नाथ पाण्डेय, देवधारी राय, कृष्ण कुमार मोदनवाल, इन्द्रभानु चौबे,रवींद्र प्रताप चौहान, कैलाश सिंह,अंकुर मिश्रा,नीरज पाण्डेय, आनन्द कुमार श्रीवास्तव,सहित काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।