
लालगंज आज़मगढ़ उत्तर प्रदेश के कासगंज में युवा महिला अधिवक्ता की नृशंस हत्या से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में चक्रमण करके प्रदर्शन किया तथा हत्यारों को फाँसी देते हुए अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग किया। बार एसोसिएशन कासगंज की सदस्य मोहिनी तोमर की नृशंस हत्या से आक्रोशित अधिवक्ताओं की दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रसिद्ध नरायन सिंह की अध्यक्षता में शोकसभा किया गया जिसमें मोहिनी तोमर की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट मौन रहकर ईश्वर से प्रार्थना की गयी तथा अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की प्रदेश सरकार से मांग की गयी।शोकसभा के बाद आक्रोशित अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर में चक्रमण किया।चक्रमण में विंध्यवासिनी राय, समर बहादुर सिंह,धर्मेश पाठक,रामसेवक यादव,ओमप्रकाश वर्मा,अशोक कुमार अस्थाना,राजेन्द्र लाल श्रीवास्तव, नगेन्द्र सिंह,सूर्यमणि यादव,राजनाथ यादव,राम स्वारथ, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, सुनीश कुमार श्रीवास्तव, सन्तोष कुमार राय,देवेन्द्र नाथ पाण्डेय,देवधारी राय, कृष्ण कुमार मोदनवाल,प्रियंका राव सहित काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे