
अयोध्या में पुलिस का बड़ा एक्शन हुआ है एक किशोरी के साथ दुष्कर्म के मुख्य आरोपी शहबान को खंडासा पुलिस ने एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी शहबान पुत्र मोहम्मद वारिस उम्र 24 वर्ष को दाहिने पैर में गोली लगी है उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार रात लगभग 9:00 बजे पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी उसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध लोगों को पुलिस सतनापुर नहर से विनायकपुर मोड़ पर जाते समय रोका। रोके जाने पर संदिग्ध व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक व्यक्ति के दाहिने पैर में गोली लगी दूसरा अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। पुलिस के पूछताछ करने पर पता चला फरार होने वाले व्यक्ति का नाम मोनू पुत्र यार मोहम्मद है। गिरफ्तार आरोपी शहबान के पास से एक मोटरसाइकिल एक तमंचा 315 बोर एक कारतूस और एक खोखा पुलिस ने बरामद किया है। विवेक कुमार सिंह थानाध्यक्ष ने आरोपी शहबान के विरूद्ध पुलिस पर हमाला करने और शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया है।