
अतरौलिया भाजपा के वरिष्ठ नेता रमाकांत मिश्रा की पहल से एक मरीज की जान बचायी है। जिससे पूरे क्षेत्र में उनकी जमकर सराहना भी हो रही है।अतरौलिया थानाक्षेत्र के दादर गांव के गरीब रामलगन राजभर उम्र लगभग 55 वर्ष की तबीयत काफी खराब थी। उन्हें जिले के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर द्वारा दो यूनिट रक्त की मांग की गई तो उनके परिजनों ने रक्तदान करके दो यूनिट रक्त की व्यवस्था की लेकिन पुनः दो यूनिट रक्त की और आवश्यकता पड़ी। परिजनों के प्रयास के बाद भी व्यवस्था नहीं हो पाई तो इस संबंध में स्थानीय पत्रकारो द्वारा लोगों से सोशल मीडिया के माध्यम से मदद की अपील की गई। जानकारी होते ही भाजपा नेता रमाकांत मिश्रा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल एक यूनिट ब्लड की व्यवस्था कराई। यही नहीं उन्होंने आश्वासन भी दिया कि आवश्यकता पड़ने पर और रक्त उपलब्ध कराएंगे। इस संबंध में भाजपा नेता रमाकांत मिश्रा ने बताया कि परिवार बेहद ही गरीब है। जैसे ही मुझे जानकारी मिली हमने तत्काल प्रयास करके एक यूनिट रक्त की व्यवस्था कराई है। आगे भी यदि मरीज को रक्त की आवश्यकता होगी तो हम उन्हें तत्काल रक्त उपलब्ध कराएंगे। भाजपा नेता रमाकांत मिश्रा का कहना है कि हम इसी तरह लगातार जनसेवा व समाजसेवा का कार्य करते रहेंगे। रमाकांत मिश्रा के इस नेक कार्य की क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है।