(फूलपुर) आजमगढ़ । फूलपुर ब्लाक परिसर के सभागार में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सर्वे 2024 को लेकर ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ बैठक खण्ड विकास अधिकारी विमला चौधरी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रधानमंत्री आवास चयन प्रक्रिया में पात्रो के चयन में विशेष ध्यान देकर शासन के निर्देशानुसार गांवों में खुली बैठक कर प्रधानमंत्री आवास के पात्र लाभ्यार्थियो का चयन करने का निर्देश दिया गया । पूर्व में 13 बिन्दु का चयन प्रक्रिया में ध्यान देकर चयन करना था। वर्तमान समय में दस बिंदुओं की जांच कर पात्र चुने जाये। कहा कि जैसे मोटर चालित, चार पहिया का स्वामी, यंत्रीकृत तीन चार पहिया, कृषि उपकरण, पचास हजार या उससे ऊपर के किसान क्रेडिट कार्ड धारक, सरकारी कर्मचारी सरकार के साथ पंजीकृत गैर कृषि उद्यमो वाले परिवार का कोई सदस्य पन्द्रह हजार प्रतिमाह कमाने वाले, आयकर दाता, प्रोफेशनल टेक्स चुकाने वाला 2:5 एकड़ या अधिक भूमि का स्वामी 0,5 एकड़ या अधिक असिंचित भूमि के स्वामी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ किसी भी हाल में नही मिलना चाहिए। ना चयन होना चाहिए। प्रधानमंत्री आवास का पात्र वही होगा उसी का चयन होगा, जैसे आश्रय विहीन परिवार, वेसहारा, भीख मांगकर जीवन यापन कर रहा हो, हाथ से मैला साफ करने वाला जनजातीय समूह या बंधुवा मजदूर हों ।बीडीओ ने कहा कि शासन द्वारा प्रतिबंधित व्यक्तियों का चयन किसी भी हाल में नही होना चाहिए। जाँच में किसी प्रकार की कमी पाए जाने पर सम्बंधित के खिलाफ़ सख्त कार्यवाही के साथ ही रिकवरी प्रक्रिया से भी गुजरना होगा। इस मौके पर एडीओ पंचायत राधे श्याम यादव, एडीओ आईएसवी राजेन्द्र प्रसाद, एडीओ सहकारिता राजेन्द्र वर्मा, एडीओ समाज कल्याण गौरव यादव, मुख्य लेखाकार राजकुमार, प्रधान रामसिंगार यादव, रविन्द्र यादव, मोहम्मद अंजर, महताब आलम सहित सैकड़ों की संख्या में प्रधान व क्षेत्रं पंचायत सदस्य मौजूद रहे।