आजमगढ़। शिक्षकों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला। संगठन की मांग पर विचार करते हुए बीएसए आजमगढ़ ने अतिशीघ्र निस्तारित करने का आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा बीएसए आजमगढ़ को अवगत कराया गया, कि कई शिक्षकों का चयन वेतनमान लंबित है, उसको तत्काल लगाया जाय। समायोजन में हो रही विसंगतियों के बारे में भी बीएसए को अवगत कराया, एवं प्रधानाध्यापक का समायोजन न करने के लिए शासनादेश का हवाला दिया गया। कुछ खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा किये जा रहे मनमानेपन की शिकायत भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की गयी। जिलामंत्री जितेन्द्र राय ने कहा कि जिस थोक भाव में शिक्षकों का वेतन बगैर स्पष्टीकरण प्राप्त किये ही काटा जा रहा है, उसको तत्काल निर्गत किया जाय, अन्यथा अवरूद्ध वेतन के लिए संगठन धरना देने को बाध्य होगा। प्रतिनिधिमंडल में अवधराज सिंह, अनिल सिंह, प्रमोद लाल श्रीवास्तव, अजय सिंह, संतोष राय, यशवंत सिंह पल्हनी, अनंत राय, रामाशीष राय, प्रदीप सिंह, सुधीर निगम, रणजंय सिंह, जितेन्द्र स्वर्णकार, शिव प्रकाश चौबे आदि शिक्षक उपस्थित रहे।