(फरिहा) आजमगढ़। मोहम्मदपुर ब्लॉक पर शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी वह एक प्रधान पुत्र के बीच कराए गए कार्यों के भुगतान को लेकर कहा सुनी हो गई, इसके बाद वीडियो ने प्रधान पुत्र के खिलाफ थाने में तहरीर दी है, वहीं प्रधान पुत्र का कहना है, कि जनवरी में हमने गांव में तमाम कार्य कर दिया, वीडियो ने अन्य ग्राम सभाओं का भुगतान तो कर दिया, लेकिन हमारा भुगतान नहीं किया, जब हम भुगतान के लिए कहते हैं तब वीडियो टाल मटोल करती रहती हैं, आज हमने भुगतान के लिए कहा तब वह हमसे नाराज होकर के हमारे खिलाफ थाने में तहरीर दिया है, जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत रोवा विशुनपुर की प्रधान फूलमती देवी है, जिनके द्वारा गांव के विकास के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करवाए गए थे, लेकिन उन कार्भुयों का भुगतान नहीं हो पाया है, जिसके लिये ग्राम प्रधान के पुत्र सूबेदार यादव द्वारा शुक्रवार की दोपहर में ब्लॉक मोहम्मदपुर पहुंचकर अपने बकाया पेमेंट के लिए बात किया, तो मामला बाद विवाद पर आ गया, जिस पर खंड विकास अधिकारी डॉक्टर आराधना त्रिपाठी द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना गंभीरपुर में ग्राम प्रधान पुत्र के खिलाफ तहरीर दे दिया, हालांकि संबंध में खंड विकास अधिकारी से इस मामले में बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन ना तो वह आफिस में मिली और ना ही उन्होंने अपना फोन उठाया, वही ग्राम प्रधान पुत्र सूबेदार यादव ने बताया कि हमारा पेमेंट जनवरी महीने से बाकी है, जिसके लिए मैं चक्कर पर चक्कर लगा रहा हूं, विभाग के अधिकारियों द्वारा कुछ गिने-चुने लोगों का पेमेंट किया गया है, जो उनके अपने करीबी थे, लेकिन हमारा भुगतान नहीं होने से हमें काफी दिक्कतें हो रही थी, और इसके लिए जब मैं बात किया तो खंड विकास अधिकारी द्वारा मुझे धमकी दी गई, कि मैं तुम्हारा पेमेंट नहीं करूंगी।