
आजमगढ़ । रौनापार थाने में तैनात एक महिला दरोगा के आवास में बिना इजाजत के थाने का दीवान घुस गया, महिला दरोगा की शिकायत पर आरोपी दीवान को पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने निलंबित करते हुए जांच का आदेश दिया है, जानकारी के अनुसार रौनापार थाने में तैनात महिला दरोगा थाना परिसर में ही बने आवास में रहती हैं, रविवार को वह अपने आवास पर थी, इसी बीच थाने पर तैनात दीवान राजेश यादव उनके कमरे में घुस गया, उसके द्वारा महिला दरोगा से अभद्रता की गई, महिला दरोगा ने इसकी शिकायत एसपी से की, शिकायत पत्र मिलने पर एसपी ने सीओ सगड़ी को इस मामले की जांच सौंपी है, एसएसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि आरोपी हेड कांस्टेबल को पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही और जन-मानस में अच्छी छवि न होने के कारण एसपी हेमराज मीना ने निलंबित कर दिया है, विभागीय कार्रवाई के लिए सीओ सगड़ी को जांच का निर्देश दिया गया है, महिला दरोगा के कमरे में घुसने के मामले का भी शिकायत पत्र मिला है। जिसकी जांच सीओ सगड़ी को सौंपी गई है ।
शहर कोतवाली पुलिस ने मो0सा0 चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार , चोरी की 05 मोटर साइकिल व 2 तमन्चा 315 बोर, 4 जिन्दा कारतूस बरामद
आजमगढ़ । शहर कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, उनके पास से चोरी की 5 मोटरसाइकिल दो तमंचा 315 बोर व चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया है ।
पूर्व की घटना/इतिहास
वादी रूपलाल चन्द यादव पुत्र दशराज यादव नि0 हाफिजपुर थाना कोतवाली आजमगढ़ द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र कि दि. 15.10.20 को बनकट बाजार से मेरी मोटर साइकिल नं0 यूपी50एएफ9831 चोरी हो गया जिस सम्बन्ध में थाना मुबारकपुर आजमगढ़ मे मु0अ0सं0 223/20 धारा 379 भादवि दि. 21.10.20 को पंजीकृत किया गया ।
वादी मुकदमा मुकेश चौहान पुत्र रामउग्रह चौहान नि. हरखपुर थाना बिलरियागंज आजमगढ़ द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र कि दि. 24.8.23 को बिलरियागंज चौक से मेरी मोटर साइकिल एचएफ डिलक्स नं0 यूपी50बीसी7302 चोरी हो गयी जिस सम्बन्ध में थाना बिलरियागंज पर मु0अ0सं0 307/23 धारा 379 भादवि दि. 26.8.23 को पंजीकृत किया गया।
वादी मुकदमा सरयू कुमार पुत्र दूधनाथ ग्राम मतलूबपुर थाना अहरौला आजमगढ़ द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र कि दि. 19.6.24 को मेरी मोटर साइकिल नं0 यूपी65डीएक्स1675 ब्रह्मस्थान पुलिस चौकी से चोरी हो गयी । इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 368/24 धारा 379 भादवि दि. 20.6.24 को पंजीकृत किया गया।
*गठित टीम* उ0नि0 विपिन कुमार सिंह, उ0नि0 राज नारायण पाण्डेय, प्र0उ0नि0 विनय सहाय, हे0कां0 अजीत कुमार सिंह, हे0कां0 पंकज कुमार सिंह, हे0कां0 सतीश यादव, कां0 विवेक शर्मा, कां0 पंकज कुमार सिंह थाना कोतवाली आजमगढ़
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण*श
उ0नि0 विपिन कुमार सिंह, उ0नि0 राज नारायण पाण्डेय, प्र0उ0नि0 विनय सहाय, हे0कां0 अजीत कुमार सिंह, हे0कां0 पंकज कुमार सिंह, हे0कां0 सतीश यादव, कां0 विवेक शर्मा, कां0 पंकज कुमार सिंह द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 15.7.24 को समय 00.30 बजे ककरहटा अन्डर पास पुलिया के पास से अभियुक्तगण 1. रोशन यादव पुत्र सत्यराम उर्फ सतई यादव सा- टकटेउवा रामपुर थाना घोसी जनपद मऊ उम्र 18 वर्ष, 2. विन्देश यादव पुत्र शिवदास यादव सा0 टकटेउवा रामपुर थाना घोसी जनपद मऊ उम्र 22 वर्ष को नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया तथा 05 अदद चोरी की मोटर साइकिल, 02 अदद तमन्चा 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1. रोशन यादव पुत्र सत्यराम उर्फ सतई यादव सा- टकटेउवा रामपुर थाना घोसी जनपद मऊ उम्र 18 वर्ष,
2. विन्देश यादव पुत्र शिवदास यादव सा0 टकटेउवा रामपुर थाना घोसी जनपद मऊ उम्र 22 वर्ष