
आजमगढ़ । जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा एग्री स्टैक रबी 2023-24 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लेखपाल कमलेश यादव उपटापार बांसगांव तथा राजस्व निरीक्षक अतरौलिया संतराम यादव को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया । इन सभी लोगों द्वारा वर्ष 2023 /24 में फसली (रबी) ई खसरा पड़ताल को स समय सफलता पूर्वक पूर्ण कराया गया, जिसके लिए जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा इन्हें प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में जनपद के विभिन्न तहसीलों में कार्यरत लेखपाल व राजस्व निरीक्षकों को विशाल भारद्वाज द्वारा एग्री स्टैक रबी 2023-24 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लेखपाल रामासरे यादव, संदीप मौर्य, दीपक कुमार सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, चन्द्रशेखर यादव, कृष्णचन्द्र, रामकुमार सिंह, शुजाअली, लालधर यादव, मो० युनूस, चन्द्रप्रकाश यादव, मुकेश सिंह, कमलेश कुमार, अमित तिवारी, सुजीत कुमार मौर्य, अंजनी कुमार तिवारी, लव राय एवं राजस्व निरीक्षक सन्तराम यादव, अरविन्द अस्थाना, रामप्यारे को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।
