
(अतरौलिया) आजमगढ़ । बढती जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए 10 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर परिवार नियोजन जैसे नसबंदी, अन्तरा, पीपीआयूसी डी, छाया कॉन्डोम, इत्यादि साधनो का जनसमुदाय के बीच अधिक से अधिक प्रचार प्रसार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सीएमएस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया डॉ सलाहुद्दीन खान द्वारा हरी झण्डी दिखाकर अस्पताल परिसर से तीन सारथी वाहन का संचालन किया गया। सारथी वाहन के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर प्रचार प्रसार किया जायेगा , परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करने के सारथी वाहन द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। सारथी वाहन गांव-गांव जाकर परिवार नियोजन से होने वाले लाभ व इसके उपाय के बारे में लोगों को जागरूक करेगी। इसके माध्यम से स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुफ्त में दी जाने वाली सुविधाओं व उपकरणों के बारे में बताया जाएगा। सीएमएस सलाहुद्दीन खान ने बताया कि विभाग द्वारा परिवार नियोजन के तमाम योजनाएं चलाई जा रहीं हैं लेकिन जानकारी के अभाव में लोग इसका लाभ नहीं ले पाते हैं। सारथी वाहन लगातार 15 दिनों तक भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगी और परिवार कल्याण के बारे में बताएगी। हर तीसरे महीने यह वाहन भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगी। जनपद में विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़ा चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत स्थाई व अस्थाई उपायों के माध्यम से जन समुदाय में लोगो को जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर मुख्य रूप से स्वास्थ्य अधीक्षक सलाउद्दीन खान, डॉक्टर शिवाजी सिंह,अमित, सुभाष मौर्य ,जितेंद्र कुमार ,सुरेश पांडे, इंद्रेश, हरिश्चंद्र, विशाल, अजमल सहित स्टाफ मौजूद रहे।
