
(अतरौलिया) आजमगढ़ । शुक्रवार को ब्लाक संसाधन केंद्र अतरौलिया पर शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, अनुचर संघ के संयुक्त मोर्चा ने प्राथमिक शिक्षा में लागू आनलाइन उपस्थिति के विरोध में मुख्यमंती उत्तर-प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी जगदीश यादव को दिया। शिक्षक जितेंद्र सोनी ने कहा कि महानिदेशक बेसिक शिक्षा के आदेश से आनलाइन फेसिंग डिजिटल उपस्थित को अनिवार्य रूप से लागू कर दिया गया है, फेसिंग डिजिटल उपस्थिति, जो कि शिक्षकों के तमाम समस्याओं को अनदेखी कर के किया गया है। ऑनलाइन उपस्थिति 7.45 AM से 8:00 AM तक अनिवार्य रूप से करना है। विद्यालय बंद होने के पश्चात् भी 2.15 PM से 2.30PM तक भी करना है। इस समय अन्तर्गत यदि किसी शिक्षक के साथ या परिवार के साथ कोई आकस्मिक घटना घटित हो जाती है, तो भी विद्यालय छोड़कर नहीं जा सकता। इस तरह की अनेक विसंगतियां है। उन्होंने कहा कि शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध नहीं करता है, परन्तु आनलाइन उपस्थिति हेतु जो मुलभूत आवश्यकताएं है, ज्ञापन में 30 EL 15 दिन का हाफ सी० एल, कैशलेस चिकित्सकीय सुविधा, पुरानी पेंशन बहाली, 15 वर्षों से लम्बित पदोन्नति. शिक्षामित्र अनुदेशक का नियमितिकरण, प्रत्येक विद्यालय पर एक चौकीदार व एक क्लर्क की नियुक्ति, शौचालय एवं फर्नीचर डिजिटलन क्लास, कम्प्यूटर शिक्षा, फेस रिकाम्नाइजेशन की जगह बायो मैट्रिक की व्यवस्था की जाय। जब तक उपरोक्त व्यवस्था नहीं की जाती हैं, तब तक हम शिक्षक आनलाइन उपस्थिति का निरोध करते हुए काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य करते रहेंगे। ज्ञापन देने वालों में संयुक्त मोर्चा के सभी संघों के ब्लाक पदाधिकारी, महिला सहित शिक्षक उपस्थित रहे। इस मौके पर भगवान मणि त्रिपाठी, अजय सिंह, जितेंद्र सोनी, सुरेंद्र यादव, विजय कुमार यादव, यशपाल सिंह, राजेश कुमार, मनोज सिंह, हरेंद्र यादव, देवमणी यादव, सौरभ सिंह, विजय सिंह, कृष्णा सिंह, सुरेश पांडे, अजय पांडे सहित लोग मौजूद रहे।