
आजमगढ़ । प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा, उत्तर प्रदेश की जिला इकाई के तत्वाधान मेंं शिक्षा क्षेत्र पल्हनी के शिक्षक/शिक्षिकाओं/अनुदेशक/शिक्षामित्रों द्वारा अव्यवहारिक डिजिटल/ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी पल्हनी, के परिसर में प्रदर्शन किया । प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष डा राजेश कुमार सिंह ने कहा कि हम ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में नहीं है, किन्तु सरकार द्वारा हमारी वर्षों से लम्बित मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है, तथा जबरन डिजिटल उपस्थिति हेतु दबाव बनाया जा रहा है। हमारी मांगां में 15 सीएल, 15 हॉफ सीएल, 30 ईएल, राज्य कमर्चारी का दर्जा, सपरिवार चिकित्सा सुविधा, प्रमोशन विद्यालयों में लिपिक की तैनाती, पदोन्नति तथा 30 किमी0 की परिधि में अध्यापकों की तैनाती आदि समस्या का निराकरण किया जाना आवश्यक है। सरकार जब तक हमारी मांगो को पूरी नहीं करती है, तब तक हम डिजिटल उपस्थिति का विरोध करते रहेंगे। आगामी 15 जुलाई, 2024 को मेहता पार्क, आजमगढ़ के परिसर में अपराह्न 1 बजे जनपद के सभी शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित होकर मुख्यमंत्री को संबाधित ज्ञापन डीएम को सौंपेंगे। प्रदर्शन में मुख्य रूप से बंशबहादुर सिंह महामंत्री, जूनियर शिक्षक संघ, संजय सिंह, (ब्लाक अध्यक्ष, जूनियर शिक्षक संघ), अवधराज सिंह, (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), सन्तोष राय, (मंत्री), तरूणेश सिंह, देवेन्द्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार राय, जितेन्द्र यादव, इन्द्रासन पाण्डेय, दिनेश सिंह, अरूण कुमार त्रिपाठी, श्रीमती कंचनलता मौर्या, श्रीमती प्रतिमा सिंह, श्रीमती कुसुम सिंह, श्रीमती इन्द्रावती सिंह, श्रीमती रिंका त्रिपाठी, श्रीमती सुधा, श्रीमती नीलम सिंह, श्रीमती सीमा राय, श्रीमती आशा सिंह, श्रीमती आभा राय, रकसिन्दा खान, साबिस्ता रहमत आजमी, वकार अहमद, मो0 काजी अकील, मो0 महबूज आदि सैकड़ों शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।