माहुल(आजमगढ़)। अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल निजामपुर फुलवरिया आदि बाजारों में देशी और विदेशी शराब की दुकानों से इसकी बिक्री शुरू हो जाती है। बंद शटर के नीचे से दुकान के अंदर बैठे लोग निर्धारित मूल्य से ज्यादा मूल्य लेकर ग्राहक को शराब देते है। देशी शराब का पाउच 75 रूपये की जगह 90 और 100 रूपये में बेचते है। पूरे प्रदेश में सरकार द्वारा सरकारी शराब के ठेके के खुलने और बिक्री का समय दिन में 10 बजे से रात 10 बजे तक निर्धारित किया गया है। पर माहुल, निजामपुर, राजाराम नगर, फुलवरिया आदि बाजारों में सरकारी और प्रशासनिक आदेश बेअसर है, और इनकी बिक्री सुबह सूर्योदय से ही शुरू हो जाती है। शराबी सुबह ही इसका सेवन करके जगह जगह उत्पात मचाना शुरू कर देते है। माहुल के देशी शराब के ठेके के आसपास की दुकानों में शराब पीने वालों की भीड़ लगी रहती है आए दिन ये शराब के नशे में धुत होकर स्कूल जाने वाली छात्राओं पर फब्तियां कसते रहते है और प्रशासन यह सब देखने के बाद भी मूक दर्शक बना रहता है।
इस संबंध में चौकी प्रभारी माहुल यश सिंह पटेल का कहना है अभी मैं नया हूँ अगर ऐसा है तो जल्दी ही कार्यवाही होगी। किसी भी दशा में कानून और नियम के विरुद्ध कार्य नहीं होने दिया जाएगा।।
