
यूपी के हाथरस के फुलरई मुगलगढ़ी में सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई जिसमें 100 से ज्यादा लोगों मौत हो गई, इस भगदड़ में मरने वालों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है, मुख्यमंत्री ने दुख जताते हुए मृतक के परिवार को दो-दो लाख रुपए तथा घायलों को 50-50 देने का निर्देश दिया है, वही कार्यक्रम करने वाले आयोजन के ऊपर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है, साकार नारायण विश्व हरी भोले बाबा का यह सत्संग बताया जा रहा है, प्रवचन खत्म होने के बाद लोग बाबा के पैर छूने और आशीर्वाद लेने के लिए धक्का मुक्की करने लगे, इसी दौरान भगदड़ मच गई, एटा जनपद के एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि भगदड़ में लोगों की मौत हुई है, पोस्टमॉर्टम के लिए 27 डेड बॉडी आई हैं, जिनमें 23 महिलाएं हैं, 3 बच्चे हैं, और एक पुरुष है, हाथरस हादसे की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है. एडीजी आगरा जोन के नेतृत्व में कमेटी इस बड़े हादसे की जांच करेगी, इसके अलावा अलीगढ़ के कमिश्नर भी इसकी जांच करेंगे, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और DGP प्रशांत कुमार भी मौके के लिए हुए रवाना हो गए हैं, इसके अलावा मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी भी हाथरस के लिए रवाना हुए हैं ।