(मुबारकपुर) आजमगढ़ । सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में आयोजित कार्यक्रम में देश भक्ति गीतों के रंग-बिरंगे तरानों कि प्रस्तुति कर बच्चों ने खुब तालियां बटोरी कार्यक्रम सरस्वती प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ जिसमें एवं मुख्य अतिथि आज़ाद भगत एडीएम एफार, संस्थापक एयाज़ अहमद खान ने दीप प्रज्ज्वलित करने के उपरांत शुभारंभ किया। सीपीएस स्कूल के स्थापना,वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम हुसैनाबाद स्थिति स्कूल के प्रांगण में शनिवार को अपराह्न दो बजे से चलकर देर सायं समापन हुआ जिसमें बच्चों के द्वारा मनमोहक गीतों कामेयाबि हैं भारत कि विशाल कि…. हमनें आधुनिक संसद भवन….. गंगा पर हमनें विश्व कृतिमान आदि के साथ-साथ देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। छात्रों ने अच्छे-अच्छे परिधान धारण कर कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें भारत माता पैरामिड, बुराई पर अच्छाईयां का मंचन,शिक्षा की जागरुकता आदि पर आधारित नाटक मंचन कर बच्चों ने लोगों का दिल जीत लिया। संस्थापक एयाज अहमद खान, प्रबन्धक आज़ाद अहमद खान, तरन्नुम खानम, आजमगढ़ प्रधानाचार्य रेखा सिंह, नेयाजूद्दीन ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समाजसेवी प्रेम चंद आज़मी ज़मीर अहमद, अहमद अली, ज़ीॆशान, आरिफ, मन्नान प्रधान आदि उपस्थित थे।