अतरौलिया आजमगढ़ थाना अतरौलिया पुलिस की साइबर हेल्पडेस्क टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए साइबर ठगी और गलत ऑनलाइन भुगतान के दो मामलों में कुल 16,500 रुपये पीड़ितों को वापस कराए हैं। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्रीय लोगों में राहत और विश्वास का माहौल बना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 29 अप्रैल 2025 को कबीरुद्दीनपुर निवासी उमाकान्त द्वारा ऑनलाइन नौकरी दिलाने के नाम पर 10,000 रुपये की साइबर ठगी किए जाने के संबंध में थाना अतरौलिया पर साइबर शिकायत संख्या 23104250064359 दर्ज कराई गई थी। मामले की विधिक जांच के दौरान शिकायतकर्ता उमाकान्त का निधन हो गया। इसके पश्चात साइबर हेल्पडेस्क प्रभारी उप निरीक्षक अभिषेक यादव एवं कंप्यूटर ऑपरेटर आशीष कुमार द्वारा बैंक से समन्वय स्थापित कर शिकायतकर्ता की पत्नी सरिता देवी को 9,000 रुपये की धनराशि सफलतापूर्वक वापस कराई गई। इसी क्रम में, दिनांक 10 अप्रैल 2025 को लोहरा गांव निवासी दिनेश यादव पुत्र दयाराम यादव द्वारा 7,500 रुपये का गलत ऑनलाइन भुगतान हो जाने के संबंध में साइबर शिकायत संख्या 33104250042678 पंजीकृत कराई गई थी। इस मामले में भी साइबर हेल्पडेस्क टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पूरी 7,500 रुपये की धनराशि आवेदक को वापस करा दी।इन दोनों मामलों में साइबर हेल्पडेस्क प्रभारी उप निरीक्षक अभिषेक यादव तथा कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए आशीष कुमार की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही। पुलिस की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि समय पर की गई साइबर शिकायत पीड़ितों को आर्थिक नुकसान से बचा सकती है। पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी या गलत ऑनलाइन लेन-देन की स्थिति में तुरंत नजदीकी थाने अथवा साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएं।
