अतरौलिया आजमगढ़ सड़क हादसों पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से अमडी टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों द्वारा वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए जाने का अभियान चलाया गया। शनिवार व रविवार को बढ़ती ठंड, घने कोहरे और धुंध को देखते हुए यह विशेष पहल की गई, ताकि खराब मौसम में भी वाहन चालकों को दूर से ही वाहन दिखाई दे सकें और दुर्घटनाओं की आशंका कम हो। टोल प्रबंधक दिलीप सिंह के नेतृत्व में टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए गए। इस दौरान लाउडस्पीकर के माध्यम से वाहन चालकों को मौसम के अनुरूप सतर्कता से वाहन चलाने के लिए जागरूक भी किया गया। टोल प्रबंधक ने बताया कि घने कोहरे और दृश्यता कम होने के कारण सड़क हादसों में वृद्धि देखी जाती है, जिसे ध्यान में रखते हुए यह अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने वाहन चालकों से निर्धारित गति से वाहन चलाने, आगे-पीछे सुरक्षित दूरी बनाए रखने, लाइट व इंडिकेटर का सही प्रयोग करने तथा आवश्यकता अनुसार गति कम रखने की अपील की। साथ ही कोहरे में फोग लाइट का उपयोग अनिवार्य रूप से करने की सलाह दी गई। टोल प्रबंधक दिलीप सिंह ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 200 वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे नियमित रूप से पूरा किया जा रहा है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। यह आयोजन मेसर्स लालजी पाठक के सहयोग से संपन्न हुआ। मौके पर जनरल मैनेजर कमलेश उपाध्याय, आईटी अधिकारी धीरज कुमार, शिफ्ट इंचार्ज अखिलेश उपाध्याय, उमेश उपाध्याय, अजय राय, सुपरवाइजर नीरज मौर्य सहित अन्य टोल कर्मी मौजूद रहे।
