अहरौला आजमगढ़ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सोमवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अहरौला थाना क्षेत्र के शमशाबाद गांव के पास किलोमीटर संख्या 207 पर सुबह करीब 7 बजे तेज रफ्तार कंटेनर ने सड़क किनारे यात्रियों से भरी बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस डिवाइडर से टकराते हुए करीब 70 मीटर तक घसीटती चली गई। हादसे में मौके पर ही 17 वर्षीय युवक दीपक चौहान पुत्र रामेश्वर चौहान की मौत हो गई। दीपक मुबारकपुर थाना क्षेत्र के लाडो, जनपद आजमगढ़ का निवासी था और घटना के समय वो बस से उतरकर लघुशंका कर रहा था, तभी कंटेनर की चपेट में आ गया। दीपक अपने माता-पिता का पुत्र था और 3 बहनों का इकलौता भाई था । उसकी असामयिक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। बताया गया कि बस राजस्थान से यात्रियों को लेकर बलिया जा रही थी। हादसे में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए तत्काल प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चार घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही यूपीटीईटी टीम और अहरौला थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर घायलों को तत्काल उपचार के लिए भेजवाया। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा, जिसे बाद में सामान्य कराया गया।
