अतरौलिया आजमगढ़ थाना अतरौलिया क्षेत्र के देहुला सल्तनत गांव में रविवार देर शाम घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद पति-पत्नी ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से गांव में अफरातफरी मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासी सिराजुद्दीन पुत्र अब्दुल जब्बार (50) और उनकी पत्नी शबरुन निशा (45) के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से वार कर दिया। घटना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को तत्काल 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय अतरौलिया पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल आजमगढ़ रेफर कर दिया।जिला अस्पताल में उपचाराधीन दंपति की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। घायल दंपति के पुत्र इस्तेखार ने बताया कि माता-पिता के बीच पहले भी छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता रहता था, लेकिन इस बार मामला अधिक उग्र हो गया और चाकूबाजी की घटना घटित हो गई।उधर, पीड़ित परिवार ने मामले में किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से इनकार किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अतरौलिया ने बताया कि अभी तक थाने पर कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
