लालगंज (आजमगढ़)बाबा विश्वनाथ इंटर कालेज गोसाई की बाजार में रविवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य हरी प्रसाद यादव के सौजन्य से गरीबों में कंबल वितरित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील कुमार यादव एडवोकेट द्वारा गरीबों को कंबल वितरित किया गया उन्होंने कहा कि जरूरत मंद लोगों की सदैव मदद करनी चाहिए ।कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुग्रीव मास्टर व संचालन चंद्रमोहन यादव एडवोकेट कर रहे थे ।इस अवसर पर प्रिंस मौर्या, कैलाश यादव, रूपचंद कन्नौजिया, आर्यन यादव, सुशील यादव सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
