
(मार्टीनगंज) आजमगढ़ । मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के अमनावें गांव में पट्टा के नाम पर खाद गड्ढ़ा पर किए जा रहे अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने तहसील मार्टिनगंज में तहसीलदार को अपनी मांग से सम्बंधित प्रार्थना पत्र सौपा । ग्रामीणों का कहना है कि गांव के दशरथ राजभर पुत्र बलिराज व भानुप्रताप राजभर पुत्र बलिराज के द्वारा खाद गड्ढ़ा पर पक्का निर्माण कर अतिक्रमण किया जा रहा है, मना करने पर फौजदारी पर आमादा हो जाते हैं, जब कि उक्त घूर गड्ढ़े खाते की जमीन में अगल-बगल के घरों का पानी निकासी का एक मात्र माध्यम है। आराजी संख्या 363/,165हेक्टेयर खाद गड्ढ़ा खाते की भूमि सुरक्षित भूमि होने के कारण उक्त आराजी पर हो रहे अतिक्रमण को रोकना न्याय हित में आवश्यक है। इस अवसर पर प्रार्थना पत्र देने वालों में अंगेज सिंह, रवि राजभर, हरिश्चंद्र, दयाशंकर,लालमन, रामबदन, शर्मीला, सीमा, अवनीश सिंह विक्की आदि थे। प्रार्थना पत्र पाते ही नायब तहसीलदार हरिशंकर दूबे ने तुरंत अमनावें गांव पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण कर कहा कि हर हाल में उक्त खाद गड्ढ़ा की जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया जाएगा । तथा निर्माण कार्य न किए जाने की हिदायत दे दी गई है । कहा कि पट्टाधारकों के पास पहले से आवास बना हुआ है, इसलिए पट्टा निरस्त किए जाने योग्य है ।