वन एजुकेशन और जातीय जनगणना हमारे मुद्दे में शामिल
माहुल(आजमगढ़)। शुक्रवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेतृत्व मे करनपुर इटौरा सहित आधा दर्जन गांवों में जन चौपाल लगाकर सरकार की योजनाओं के लिए जागरूक किया चौपाल कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी व सुभासपा नेता यशवंत चौबे के नेतृत्व मे किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभासपा के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर रहे । पार्टी के मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर ने जन चौपाल को संबोधित करते हुए मतदाता विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर लोगों को जागरूक किया। कहा कि आजमगढ़ के सपा के दो सांसद, दश विधायकों को लेकर जमकर हमला बोला कहां की 2017 के पहले आजमगढ़ का नाम बदनाम था देश के अलग-अलग प्रांतो में बदनाम था और पहचान के नाम पर लोगों को घंटे जांच पड़ताल की जाती थी कहां की 2017 के बाद आजमगढ़ में एक भी दंगा नही हुआ न आजमगढ़ में कर्फ्यू लगा प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार कानून व्यवस्था का राज कायम किया कहां की आजमगढ़ के सपा के 10 विधायक दो सांसद जिला पंचायत अध्यक्ष फिर विकास के नाम पर लूट व धन का बंदर बांट हो रहा है अहरौला कप्तानगंज मार्ग 15 सालों तक इन्हीं सरकारों ने और सपा के विधायकों ने बनने में बाधा उत्पन्न किया पंचायती राज कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के अथक प्रयास से मुख्यमंत्री के द्वारा इसकी स्वीकृति प्रदान की गई जल्द ही सड़क 7 मीटर लंबी बनाकर क्षेत्र के विकास को रफ्तार देगी कहां की हम एक शिक्षा नीति और देश में जातीय जनगणना के पक्षधर हैं और सरकार से भी हमारी लगातार इस संबंध में बात चल भी रही है एक शिक्षा नीति के लागू होने से गरीब और अमीर के शिक्षा के बीच की खाई मिट जाएगी जो शिक्षा सिर्फ अमीर ले रहे हैं वह शिक्षा गरीब के बच्चे भी ले सकेंगे हम जातीय जनगणना की भी मांग कर रहे हैं और इसको को कराएंगे रोहिणी आयोग की जो सिफारिश हैं उसे भी लागू कराएंगे वही कहां की विपक्ष के लोग एसआईआर के नाम पर झूठा भ्रम फैला रहे हैं और लोगों को भड़का रहे हैं जिस तरह से देश में एक प्रधानमंत्री एक संविधान एक ध्वज है इस तरह से एक नागरिक का एक मतदान भी होना चाहिए जिसके लिए एसआईआर जरूरी है क्योंकि विपक्षी इन्हीं फर्जी मतदाताओं से जीतते आए हैं जब फर्जी मतदाताओं को मतदाता सूची से हटाया जा रहा है तो उनके पेट में दर्द हो रही है वहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने अपने संगठन के माध्यम से एक विशेष दस्ता तैयार किया है और दस्ते को वर्दी टोपी व प्रशिक्षित कर तमाम प्रतियोगिताओं के लिए तैयार कराया जाएगा उन्हें सेवानिवृत कैप्टन और अनुभवी अधिकारियों के द्वार दस्ते को प्रशिक्षित कराया जाएगा सुहेलदेव युवा दस्ता तैयार किया जा रहा है जिसका शुभारंभ कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के द्वारा अतरौलिया के डाक बंगले से कर दिया गया है। मौके पर कार्यक्रम के आयोजक यशवंत चौबे, प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह, राकेश गौड़, कुलदीप राजभर रमाशंकर राजभर, प्रतीक चौबे, संतराम, रामचंद्र, सुनील चौबे, सुरेश चौबे, मोनू तिवारी, आदि मौजूद रहे।।
