अतरौलिया आजमगढ़ शासन के निर्देशानुसार स्थानीय अतरौलिया धान क्रय केंद्र पर 11 नवंबर से धान खरीद प्रक्रिया शुरू हो गई है। खरीद के शुरुआती दिनों से ही किसानों की अच्छी आमद देखने को मिल रही है। केंद्र पर पहुंचने वाले किसानों को सुविधाजनक व्यवस्था प्रदान की जा रही है, जिससे वे बिना किसी परेशानी के अपना धान विक्रय कर पा रहे हैं।एएमओ रामसूरत वर्मा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए धान क्रय 11 नवंबर से प्रारंभ हुआ है और अभी तक 4,000 कुंतल धान की खरीदारी की जा चुकी है। क्रय का लक्ष्य 14,000 कुंतल निर्धारित किया गया है, जिसे फरवरी तक पूरा कर लेने की संभावना है। उन्होंने बताया कि केंद्र पर किसानों से साफ-सुथरा और छंटाई किया हुआ धान ही खरीदा जा रहा है, ताकि गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न रहे। वर्मा ने कहा कि धान का सरकारी समर्थन मूल्य निर्धारित है और अब तक किसी भी किसान द्वारा दर या व्यवस्था को लेकर कोई आपत्ति नहीं की गई है। केंद्र पर किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्रय केंद्र प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संचालित होता है, लेकिन किसानों की भीड़ होने पर कार्य को शाम 6:00 बजे तक बढ़ा दिया जाता है, ताकि किसी भी किसान को इंतजार न करना पड़े। समय से आने वाले सभी किसानों की तौल निर्धारित समय के भीतर सुनिश्चित की जा रही है। अतरौलिया धान क्रय केंद्र पर सुव्यवस्थित और पारदर्शी व्यवस्था के चलते किसान संतुष्ट दिखे और खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है।
