अतरौलिया आजमगढ़ स्थानीय ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को स्पोर्ट्स मीट 2025 का आयोजन बड़े ही उत्साह एवं उमंग के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंधक जितेंद्र सिंह ‘गुड्डू’ रहे। उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया, जिसके बाद खेल मैदान में फीता काटकर परेड के साथ स्पोर्ट्स मीट की शुरुआत की गई। एक सप्ताह तक चलने वाली इस वार्षिक स्पोर्ट्स मीट में चेस, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, जंबलिंग, थ्रो, शॉटपुट, लॉन्ग जंप, ट्रिपल जंप, हाई जंप, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, क्रिकेट सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का चयन जनपद, प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर के लिए किया जाता है।
पहले दिन के परिणाम में विजेताओं ने जीता सबका मन।
100 मीटर दौड़ में—
जूनियर बालक वर्ग: जुपिटर हाउस के आलोक शर्मा ने गोल्ड मेडल जीता।
सीनियर बालक वर्ग: नेपच्यून हाउस के ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह गोल्ड मेडल के विजेता रहे।
जूनियर बालिका वर्ग: नेपच्यून हाउस की शैली सोनी ने स्वर्ण पदक हासिल किया।
सीनियर बालिका वर्ग: सैटर्न हाउस की श्रेया ने गोल्ड मेडल जीता।
200 मीटर दौड़ में—
जूनियर बालक वर्ग: नेपच्यून के अभिनव मौर्य स्वर्ण पदक विजेता रहे। सीनियर बालक वर्ग: जुपिटर हाउस के आदित्य यादव ने गोल्ड मेडल जीता।
सीनियर बालिका वर्ग: जुपिटर की अन्वेषी सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग: यूरेनस की कुमारी अनुष्का ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
800 मीटर दौड़ में—
सीनियर बालक वर्ग: जुपिटर हाउस के संकल्प सिंह ने गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
मुख्य अतिथि जितेंद्र सिंह ‘गुड्डू’ ने कहा कि ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल हर वर्ष की तरह इस बार भी शानदार स्पोर्ट्स मीट का आयोजन कर रहा है। “बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। आज का खेल माहौल हमें हमारे समय की याद दिलाता है। तब इतनी व्यवस्थाएं नहीं थीं, जबकि आज बच्चे आधुनिक सुविधाओं के साथ बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं,”। साथ ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के प्रिंसिपल बलवंत सिंह ने कहा कि स्पोर्ट्स मीट एक सप्ताह तक चलने वाला व्यापक आयोजन है जिसमें चार हाउस—जुपिटर, सैटर्न, यूरेनस और नेपच्यून—बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। हर वर्ष इनके नए कैप्टन चुने जाते हैं। उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स टीचर संतोष की मेहनत से विद्यालय के कई विद्यार्थी प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं।
