माहुल(आजमगढ़)। अहरौला कस्बे के मुस्लिम बस्ती में कमालुद्दीन अहमद के घर दिन के 11:00 बजे क्षेत्रीय विधायक डॉ संग्राम यादव अपने लोगों के साथ उनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। बीते 7 दिसंबर सुबह कमालुद्दीन का पुत्र आतिफ 22 वर्ष आजमगढ़ से बाइक से अपने दो दोस्तों के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से घर आ रहा था कि रास्ते में अहरौला थाना अंतर्गत पूरब पट्टी गांव के पास एक्सप्रेस वे के 212 पॉइंट पर अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई जिसमें डिवाइडर से टकराकर मौके पर ही आतिफ की मौत हो गई थी और उसके दो दोस्त ऋषभ और प्रियांशु गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसकी सूचना पर आज दिन शनिवार को विधायक संग्राम यादव परिवार का हाल जानने और शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेसवे बहुत ही सुरक्षित सफर का रास्ता है लेकिन अगर कहीं से भी सावधानी हटी तो निश्चित तौर से दुर्घटना होना तय है इसी तरह खड़ी वैगन आर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक ब्रेजा गाड़ी ने टक्कर मार दी इसमें एक ही सिपाही के परिवार के पत्नी और चार बच्चे मौत के काल के गाल में समा गए। इसी तरह कई घटनाएं पूर्वांचल एक्सप्रेस पर हो चुकी हैं जिसका कहीं ना कहीं ज्यादा गति या फिर नियमों की लापरवाही सामने आती है आतिफ एक होनहार और परिवार के भरण पोषण के लिए लगातार काम में लगा रहता था जातिवाद के उसके अंदर भेदभावना नहीं थी और सभी धर्म लोगों के साथ मिलजुल कर उनकी हर कार्यों में हाथ बटाता था हमारी जब सरकार थी तब हम लोगों ने एक सरकारी सहायता के लिए आसान प्रक्रिया का प्रारूप तैयार किया था और एक हफ्ते के अंदर ही मृतक के परिवार को सरकारी अनुदान दे दिया जाता था हम लोगों ने करोड़ों रुपए ऐसे मृतक परिवारों को देने का काम किया लेकिन वर्तमान सरकार उसी प्रक्रिया को जटिल प्रक्रिया में तब्दील कर अनुदान देने से पीड़ित परिवारों से बच रही है जिससे आज मृतक परिवार सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाते लगाते थक जा रहे हैं और उनको सरकारी सहायता नहीं प्राप्त हो रही है मेरे तरफ से जो भी संभव होगा इस परिवार को मदद दिलाने के लिए हर प्रयास करूंगा और उच्च अधिकारियों से भी संपर्क करके इन्हें आर्थिक सहायता दिलाने का प्रयास करूंगा।इसके बाद क्षेत्रीय विधायक यहां से सीधा आलमपुर गांव पहुंचे वहां पर वर्तमान प्रधान रामसेवक चौहान का इसी तरह लगभग 55 वर्षीय पुत्र हरेंद्र यादव की अचानक गांव में ही हार्ट अटैक आने से मौत हो गई उनकी पत्नी वर्तमान में हेल्थ आशा वर्कर हैं और उनके चार छोटे-छोटे बच्चे हैं उनके घर पहुंच कर क्षेत्रीय विधायक संग्राम यादव ने शोक संवेदना व्यक्त की उन्होंने कहा कि आज हर तरफ ज्यादा से ज्यादा अभिलाषा की तलाश में भटकते हैं अपने को छोड़कर दूसरो की बुराई करते हैं और नहीं जानते कि दुनिया में रहने की किसी की गारंटी नहीं है कब कहां कौन जाएगा कोई नहीं जानता फिर भी अपने परिवार की तरक्की के लिए कुछ लोग प्रयास नहीं करते हैं। आज के समय में सामाजिक माहौल बिगड़ते जा रहा है लोग एक दूसरे के दुश्मन हो रहे हैं लोगों के अंदर दूरियां बढ़ती जा रही हैं। सामाजिकता घटती जा रही है जो हमारे देश के हित में नहीं है देश हित वही होगा जहां आपसी सामंजस भाईचारा हिंदू मुस्लिम जातिवाद की खाई खत्म होगी तभी देश का विकास होगा सड़के बनेगी टूटेगी लेकिन समाज टूटा तो देश कभी नहीं बनेगा।इस मौके पर बिंदेश यादव, गरीब यादव, अनिल यादव, अखिलेश यादव, मोहम्मद नजीर, गुल्लू, आजमी, प्रदीप सोनी, अंकित मौर्य, जियालाल, रणविजय यादव आदि रहे।।
