
आजमगढ़ । सोमवार को गंगा गौरी पीजी कॉलेज रामनगर बैजाबारी में एम ए के छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण पाल पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय वह प्रबंधक डॉक्टर शैलेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वल करने के बाद शुभारंभ किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर शैलेंद्र सिंह द्वारा किया गया, तो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण पाल व विशिष्ट अतिथि प्रेम प्रकाश राय रहे । विद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों का फूलमाला पहनकर स्वागत किया गया । जिलाध्यक्ष भाजपा श्री कृष्ण पाल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, यह छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही है । डिजिटल इंडिया का जमाना है, जिससे छात्राएं अपने जीवन में अपने पठन-पाठन में इस टैबलेट के माध्यम से आगे बढ़ेंगे, और यह सरकार की एक नेक पहल है । वहीं पर छात्राएं आवश्यक सूचनाओं भी आसानी से सुलभ कर लेगी, और अपना जीवन उज्ज्वल बना सकती हैं । इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर शैलेंद्र सिंह ने कहा कि यदि सरकार द्वारा प्रदत इस संसाधन का सदुपयोग किया गया तो छात्र-छात्राओं को अनेक लाभ मिल सकते हैं । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर हरेंद्र सिंह पटेल ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया । इस मौके पर हरैया ब्लाक के प्रमुख प्रतिनिधी संतोष सिंह के साथ साथ विद्यालय के शिक्षक डॉक्टर अमित कुमार सिंह, कुमार शंकर सिंह, पब्बर प्रसाद, हरेंद्र सिंह, दखलदेव भारती, सुनीता, शौमा खातून, जितेंद्र सिंह, रणजीत चौहान, श्री राम हंस, ब्रिजेश पासवान आदि लोग मौजूद थे ।