
(अतरौलिया) आजमगढ़ । क्षेत्र के गदनपुर निवासी नवमी यादव पुत्र स्व0 रामपति यादव 1984 में होमगार्ड की नौकरी ज्वाइन किये, तब से लेकर आज तक जनपद के कई स्थानों पर अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं देते हुए सोमवार को सेवानिवृत हो गए। इस दौरान थाना परिसर में थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें थानाध्यक्ष ने अपने बगल में कुर्सी पर बिठाकर सम्मान उनका मिठाई खिलाकर स्वागत किया और उन्हें अंग वस्त्र व देकर सम्मानित किया। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सेवानिवृत हुए नवमी यादव का योगदान बहुत ही सराहनीय रहा। पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ इन्होंने अपनी ड्यूटी निभाई। आज इनका सम्मान करते हुए गर्व महसूस हो रहा है इनके सराहनीय कार्यों की प्रशंसा हमेशा की जाएगी। पूरी ईमानदारी के साथ इन्होंने थाने पर सहयोग करते हुए अपनी ड्यूटी निभाई। इस दौरान उपस्थित होमगार्ड के जवानों ने भी उनका माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान करते हुए उन्हें विदाई दी। विदाई समारोह के दौरान नम आंखों से नवमी यादव ने कहा कि 1984 से यहां रहकर मुझे जो सम्मान मिला है उसे हम कभी भूल नहीं पाएंगे ।हमेशा साथ के लोगों तथा पुलिस प्रशासन का प्यार हमें मिलता रहा । पूरी निष्ठा और ईमानदारी से हमने अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। आज दुख इस बात का है कि अपने साथियों से हमें दूर होना पड़ रहा है। इस मौके पर उन्होंने सभी लोगो आभार व्यक्त किया। इस मौके पर हेड कांस्टेबल रवि शंकर भारती, कांस्टेबल सीताराम, कांस्टेबल सोनू कुमार, बीओ भीम सिंह, प्लाटून कमांडर बृजेश पाठक, तिलठू राम, विजय यादव, सुभाष निषाद, राजेश वर्मा, अमरजीत सिंह, श्रवण कुमार ,अमित कुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे।