आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाने सहित अन्य थानें में मोहम्मद आजम कुरैशी जैसे अपराधी पर कई मुकदमे दर्ज हैं, इन सबके बावजूद आखिर जनपद की पुलिस मोहम्मद आजम कुरैशी पर हाथ डालने से क्यों कतरा रही है, यह समझ से परे है । आजम कुरैशी का सफेद माफियाओं के साथ कितना गहरा रिश्ता है, इसका जीता जागता उदाहरण आजम कुरैशी है । कारण की मुकदमा पर मुकदमा दर्ज है, और कई मुकदमें में चार्जशीट दाखिल होने के बावजूद मोहम्मद आजम कुरैशी को पुलिस अब तक जेल नहीं भेजी है । बता दें कि मोहम्मद आजम कुरैशी विवादित जमीन लेता है, और इसका नतीजा है कि फूलपुर कोतवाली में भी इसके खिलाफ जमीन संबंधित जालसाजी का मुकदमा दर्ज है, और कई में जांच भी चल रही है, इसके अलाव मोहम्मद आजम पुत्र अब्दुल हमीद माहुल वार्ड नंबर 1 के ऊपर थाना अहरौला में मुकदमा अपराध संख्या 18/6 धारा 8/20 ndps act, दूसरा मोहम्मद आजम पुत्र अब्दुल हमीद माहुल वार्ड नंबर 1 थाना अहरौला में मुकदमा अपराध संख्या 15/19 धारा 143/147/148/149/323/504/506/427/452/336//42/332/353 भादवि व 7/8 सीएलए एक्ट, के अलावा तीसरा मुकदमा मोहम्मद आजम पुत्र अब्दुल हमीद माहुल वार्ड नंबर 1 के ऊपर थाना अहरौला में एन0सी0आर0न0-146/17 धारा 323/504 भादवि0 में दर्ज है । इतना ज्यादा मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर पा रही है । जिसके कारण आजम कुरैशी का मन बढ़ा हुआ है और अपराध पर अपराध करता चला जा रहा है ।
