
आजमगढ़ । रौनापार पुलिस ने धन दूना करने वाले और आधा दर्जन से ज्यादा दर्ज मुकदमें के आरोपी अजय यादव पुत्र साहब उर्फ सहदेव यादव निवासी बनकटा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है, अजय यादव न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ था, इसलिए न्यायालय ने वारंट जारी किया था, और इसी मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है, बता दें कि अशोक सिंह पटेल पुत्र सीताराम पटेल निवासी मऊ कुतुबपुर (मौज मौलानापुर) ने रौनापार थाने पर तहरीर दिया था कि बनकटा गांव निवासी अजय यादव पुत्र साहब उर्फ सहदेव यादव ने धन दूना करने के नाम पर पहले एक लाख रुपए फिर दूसरी बार पचास हजार रुपए लिया था, लेकिन धन दूना करके हमारा रूपए वापस नहीं किया, इस मामले में रौनापार पुलिस ने अजय यादव के ऊपर धारा 419, 420, 465, 468, 471, 406, 504, 506 में मुकदमा पंजीकृत करते हुए चार सीट न्यायालय में दाखिल किया था, और इसी मामले में आरोपी के ऊपर वारंट जारी हुआ था, और पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया, बता दें कि अपराधी अजय यादव पर लगभग 6 मुकदमें अलग-अलग लोगों ने दर्ज कराया हुआ है ।