
(मुबारकपुर) आज़मगढ़ । एवरग्रीन पब्लिक स्कूल मुबारकपुर में रविवार को मदर्स डे का आयोजन किया गया । जिसमें उपस्थित छात्र-छात्राओं की माताओं ने मिलकर केक काटकर मदर्स डे को हर्ष उल्लास से मनाया । तदोपरांत विद्यालय प्रशासन की तरफ से उपस्थित माताओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया, साथ ही साथ वार्षिक परीक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को उनकी माओ द्वारा पुरस्कार वितरण कराया गया । जिसमें 100% हाजिरी (उपस्थिति) दर्ज करने वाले कक्षा 8 के विद्यार्थी मोहम्मद शोएब को दिया गया । स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली विद्यार्थी कक्षा 6 की महविश सलाम को दिया गया। इस कार्यक्रम में संस्थापक खुदैजा खातून, प्रबंधक अब्दुल सलाम, प्रिंसिपल अब्दुल कलाम, को ऑर्डिनेटर दानिश जमाल, वाइस प्रिंसिपल सिफत नूरी, गुलजेबा और अनुराग चौधरी, शमा परवीन आदि सहित बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।