
(फरिहा) आजमगढ़ । निजामाबाद में रविवार को अन्तर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर बाबू केदारनाथ स्मारक जन सेवा संस्थान द्वारा संचालित भगत सिंह खेल एकेडमी निजामाबाद में राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव के नेतृत्व में क्षेत्र के बाल एवं युवा नौजवान खिलाड़ियों को खेल और ओलंपिक खेल के बारे में जानकारी दी गई तथा ग्रामीण क्षेत्र में जगह जगह पर भ्रमण कर खेल से जुड़ने की अपील करते हुए खिलाड़ियों के भविष्य में खेल से होने वाले हितों पर जानकारी दी गई इस अवसर पर अभिभावकों को यह जागरूक किया गया, कि आप सभी लोग बालक एवं बालिकाओं के भेद को मिटाकर सभी लोगों को एक समान भाव के साथ अवसर देकर अपना भविष्य संवारने का सपना दिखाइए, इसी के साथ सभी लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए जब हमारे देश में डाक्टर दार्शनिक इंजिनियर आदि सभी लोग स्वस्थ्य को सही रखने के लिए योग् व्यायाम आदि से जुड़ते हैं, तो सभी लोगों को अपने अपने क्षेत्र में बच्चों को बचपन से ही खेल से जोड़ देना चाहिए, इससे बच्चों में अनुशासन और संस्कार एवं सभ्यता का बिकास होता है, इस अवसर पर हंसराज यादव रामप्रवेश मिथिलेश मनोज डाक्टर आदित्य सिंह चन्द्रशेखर सन्तोष आदि सभी लोग उपस्थित रहे ।