
(फूलपुर) आजमगढ़ । फूलपुर सामाजिक संस्था जेड, एफ,एम की बैठक सोमवार को संस्था कार्यालय पर संस्था के संस्थापक जिशान अहमद खां की अध्यक्षता में हुई।इसमें संगठन को मजबूत बनाने और असहाय लोगो की मदद करने सहित अन्य मुद्दों पर कार्ययोजना बनाई गई। संस्थापक जीशान अहमद खान ने कहा कि गरीबों को दी जाने वाली मदद कभी बेकार नहीं जाती है। दूसरो की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म होता है। जब तक मेरी सांसे चलती रहेगी, मैं हर संभव सेवा करता रहूंगा। डंपी तिवारी, रफीक फूलपुरी ने भी अपना विचार प्रकट किया।इस मौके पर संस्था से जुड़े लोग मौजूद थे।