
(मुबारकपुर) आजमगढ़ । वरिष्ठ पत्रकार हाफ़िज़ गुलाम रसूल के निधन पर मुबारकपुर पत्रकार यूनियन की एक शोक सभा का आयोजन रोडवेज़ पर किया गया। शोक सभा को सम्बोधित करते हुए मास्टर नोमान अहमद ने कहा कि हाफ़िज़ गुलाम रसूल रिज़वी पत्रकारिता जगत में एक मज़बूत स्तम्भ थे । आज वो हमारे बीच नहीं हैं। उनके निधन से जो छति हुई है, पत्रकारिता जगत में भरपाई होना असम्भव है। अल्लाह से दुआ है कि उनको जन्नत में बेहतर से बेहतर स्थान अता फरमाए।
कलीम आज़मी ने कहा पत्रकार जगत के एक पत्रकार साथी हाफ़िज़ गुलाम रसूल रिज़वी आज हमारे बीच नहीं है । उनकी अनुपस्थिति बहुत ही पीड़ा दायक है, उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ है, कि अल्लाह उन्हें जन्नत नसीब करे। वरिष्ठ पत्रकार मास्टर रामअवध यादव ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मुबारकपुर पत्रकार जगत का एक मज़बूत स्तम्भ हमारे बीच से चला गया, जो हम सबके लिए अपूरणीय छति हुई है, जिसकी भरपाई कठिन है। इस दौरान मृतक परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि अल्लाह परिवारजनों को इस दुःख की घड़ी को सहन की शक्ति प्रदान करे। शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान की गयी।
मीटिंग की अध्यक्षता मास्टर राम अवध और संचालन डॉक्टर विनोद शर्मा ने किया । इस अवसर पर मास्टर रामअवध यादव, मास्टर नोमान अहमद, राजू यादव, हसीन फारुक़ी, डाक्टर विनोद शर्मा, कलीम आज़मी, मनीष श्रीवास्तव, अशोक मौर्य शकेब अंसारी, रहमतुल्लाह मिसबाही जावेद लड्डू अबुल फैज़ खलीली आदि मौजूद रहे।