
आजमगढ़। कोतवाली थाना क्षेत्र के गोरखपुर आजमगढ गोरखपुर नेशनल हाईवे मार्ग पर स्थित कठरवा मोड पर शनिवार को रात 11 बजे वर्ना कार और अल्टो कार की आमने सामने टक्कर हो जाने से अल्टो सवार रिंकु चौबे (25) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में बैठे रवि चौबे गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को उपचार हेतु जिला
अस्पताल सदर में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने घायल रवि चौबे को हायर सेंटर रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज प्राइवेट हायर सेंटर में चल रहा है, बता दें कि मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिजरवा निवासी मृतक रिंकु चौबे पुत्र हरिवंश चौबे व घायल रवि चौबे पुत्र अनिरूद्ध चौबे कार से बीमार मित्र को देखने जा रहे थे। कठरवा मोड पर सामने से आ रही वर्ना कार से टक्कर हो गई, जिससे अल्टो कार पर सवार रिंकु की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी वर्ना कार सवार मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर चौंकी इंचार्ज बलरामपुर पुलिस दल बल के साथ पहुंचे, घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मौके पर सड़क हादसे में जान गंवा बैठे रिंकु के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। सड़क दुर्घटना के बाद पुलिस अल्टो कार दुसरी वर्ना कार लेकर चौंकी ले आई।
