
(फूलपुर) आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गाँव के पास लखनऊ बलिया मार्ग पर रात्रि बारह बजे के करीब बहन के घर से शहजेरपुर से स्विफ्ट कार से सरायमीर थाना क्षेत्र के टेवखर गाँव जा रहे संजय कुमार यादव पुत्र राम अवध यादव (36) को आजमगढ़ की तरफ से शाहगंज की तरफ जा रही पिकप वाहन के चालक द्वारा कार में टक्कर मारने के कारण स्विफ्ट कार क्षतिग्रस्त हो गयी, और स्विफ्ट चालक संजय कुमार यादव की मौके पर मौत हो गई, कार पिकप की टक्कर इतनी तेज थी कि अगल बगल के ग्रामीण आवाज की दिशा में दौड़ पड़े, मौके पर घायल संजय को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजवाये जहा डॉक्टरों ने मृत्यू घोषित कर दिया।वही पिकप वाहन का ड्राइवर मौके से फरार हो गया, मृतक की मोबाइल से उसकी पहचान हुई, और परिजन को सूचित किया गया, सूचना पर मृतक के परिजन रिश्तेदार स्वास्थ केन्द्र पहुंच गए। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने रात्रि में लिखा पढ़ी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। दोनों वाहन पुलिस की कस्टडी में है पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।