
फूलपुर आजमगढ़ निज़ामाबाद थाना क्षेत्र के पवई लाडपुर गांव के पास मंगलवार की रात लगभग 9 बजे के करीब बाइक को पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मारी जिसके कारण बाइक सामने से आ रही एक और वाहन में टकरा गई।इसमें बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार का भी अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।घायलों को फूलपुर स्थिति अस्पताल लाया गया।जहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया।जबकि दूसरे घायल को रेफर कर दिया।घटना की जानकारी मिलने पर फूलपुर और निज़ामाबाद की पुलिस सीएचसी पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव निवासी मोहम्मद इब्राहिम पुत्र गयासुद्दीन और खुजैर पुत्र वसीम घर से बाइक से किसी काम से सरायमीर गए हुए थे।घर वापस जाते समय अभी दोनों पवई लाडपुर डिग्री कालेज के पास पहुंचे थे कि पीछे से आ रही एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी।टक्कर के बाद बाइक सामने से आ रही कार से जोर दार टक्कर लग गई।इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए लोगों की मदद से दोनों को फूलपुर अस्पताल लाया गया। जहां मोहम्मद इब्राहिम को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।वहीं खुजैर की हालत गंभीर होने पर उसे आजमगढ़ एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मोहम्मद इब्राहिम मालदीप में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था।वह अभी दस मार्च को अपने घर आया हुआ था।