यूपी के आजमगढ़ में कप्तान ने एक ही गांव के 10 अपराधियों पर गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार रुपए का इनाम किया घोषित, 5 पहले हो चुके हैं गिरफ्तार

[google-translator]
यूपी के आजमगढ़ में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने एक ही गांव के 10 अपराधियों के ऊपर गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार रुपए के इनाम घोषित किए हैं । इनाम घोषित अपराधियों में बिलरियागंज थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव निवासी 1- मुन्ना कुरैशी पुत्र पल्टू उर्फ शमशाद, 2-खालिद पुत्र शमीम, 3-जमालु उर्फ जमालुद्दीन पुत्र अबरार, 4-नईम पुत्र भुवर उर्फ अली रजा, 5-अली असगर पुत्र हसन रजा उर्फ झिनकू, 6-तालिव पुत्र हसन रजा उर्फ झिनकू, 7-परवेज पुत्र अब्दुल हमीद अनुशाद पुत्र हसन रजा उर्फ झिनकू, 9-जावेद पुत्र नेसार अहमद, 10-तारिक पुत्र इरशाद उर्फ लूजा, समस्त निवासी नसीरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ शामिल है, जो रात्रि में आस पास के आवारा पशुओ को पकड़कर परवेज के हाते में वध करके मांस विक्रय करते थे।
पूरी घटना का विवरण जाने::::
बकरीद से तीन दिन पहले दिनांक14.06.2024 को थानाध्यक्ष बिलरियागंज विनय कुमार सिंह हमराहियों के साथ नसीरपुर चौराहे पर मौजूद थे, कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान उ0नि0 योगेन्द्र प्रसाद मय हमराह व उ0नि0 संजय उपाध्याय मय हमराह आकर मिले। थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह को सूचना मिली कि ग्राम नसीरपुर में परवेज के हाते में प्रतिन्धित पशुओं को रखा गया है। कुछ लोग मिलकर उनके मांस की बिक्री करने की फिराक में है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष बिलरियागंज मय फोर्स ग्राम नसीरपुर में परवेज के हाता पर पहुचे। थानाध्यक्ष बिलरियागंज मय फोर्स द्वारा घेराबन्दी कर वहां मौजूद व्यक्तियों को पकड़ने का प्रयास किया, जिसमें 3 अभियुक्तों 1-तौशीफ अहमद पुत्र परवेज अहमद निवासी नसीरपुर थाना बिलरियागंज, 2- वसिक शेख पुत्र औरंगजेब निवासी नसीरपुर थाना बिलरियागंज, 3-हाजिम खान पुत्र अशहद अली निवासी गुलवारी गौरी थाना बिलरियागंज को मौके से गिरफ्तार कर लिया, और कुछ लोग फरार हो गए, वहीं मौके से 32 प्रतिबन्धित पशु, 04 लकडी की ठीहा, 05 चापड़, 02 छूरी बरामद हुआ,
इसके बाद दिनांक 15.06.2024 को पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त 1- सलमान अहमद पुत्र परवेज अहमद निवासी नसीरपुर थाना बिलरियागंज 2- ताहिर पुत्र हसन रजा निवासी नसीरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ गिरफ्तार किया गया। इसी मुकदमें में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त 1- मुन्ना कुरैशी पुत्र पल्टू उर्फ शमशाद, 2-खालिद पुत्र शमीम, 3-जमालु उर्फ जमालुद्दीन पुत्र अबरार, 4-नईम पुत्र भुवर उर्फ अली रजा, 5-अली असगर पुत्र हसन रजा उर्फ झिनकू, 6-तालिव पुत्र हसन रजा उर्फ झिनकू, 7-परवेज पुत्र अब्दुल हमीद अनुशाद पुत्र हसन रजा उर्फ झिनकू, 9-जावेद पुत्र नेसार अहमद, 10-तारिक पुत्र इरशाद उर्फ लूजा, समस्त निवासी नसीरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ है, जो रात्रि में आस पास के आवारा पशुओ को पकड़कर परवेज के हाते में वध करके मांस विक्रय करते है। उपरोक्त अभियुक्त फरार चल रहें है, प्रत्येक अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 10-10 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है।
Tags: JANTANEWS UP