
(महराजगंज) आजमगढ़ । महराजगंज नगर पंचायत स्थित भैरव धाम परिसर में गंगा दशहरा मेले की भव्य शुरुआत रविवार को हुई । मेले के पहले दिन ही भक्तों का रैला दिखाई दिया । यह मेला एक सप्ताह तक चलेगा । लोगों की मान्यता है कि गंगा दशहरा पर धाम स्थित पवित्र सरोवर में स्नान कर बाबा का दर्शन पूजन करने से सभी कष्ट दूर होते हैं, तथा तमाम असाध्य बीमारियों से भी मुक्ति मिल जाती है । इसी विश्वास के चलते भैरव धाम पर दूर-दूर से लोग आते हैं, और सात
दिवसीय मेले का आनंद लेते है, और बाबा का दर्शन कर अपनी मन्नते मांगते है । पौराणिक मान्यतानुसार राजा भगीरथ के कठोर तपस्या करने से गंगा नदी स्वर्ग से धरती पर इसी तिथि को अवतरित हुई थीं । शास्त्रों में वर्णन है कि गंगा स्नान करने से पाप, रोग, दोष और विपत्तियों से मुक्ति मिल जाती है, गंगा दशहरा के दिन पवित्र गंगा नदी में स्नान करने का महत्व और बढ़ जाता है । माना जाता है कि इस दिन गंगा स्नान से उन दस मुख्य पापों से मुक्ति मिल जाती है जो पुण्य प्राप्ति में बाधक होते हैं । इस वर्ष गंगा दशहरा कुछ खास योग का निर्माण हो रहा है, इन योगों में गंगा स्नान और दान-पुण्य से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है, भैरव धाम स्थित सात दिवसीय इस मेले में श्रद्धांलुओं के मनोरंजन के लिए जहाँ देश के कई हिस्सों से आये कई प्रकार के झूले, खेल संसाधन व सर्कस लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, तो वहीँ दूरदराज से व्यवसाय के लिए आये व्यवसायियों की संख्या भी भरपूर देखी जा रही है । नगर पंचायत अध्यक्ष स्वेता जायसवाल ने मेले में आ रहे श्रद्धांलुओं व नगर वासिओं को गंगा दशहरा की हार्दिक शुभकामना देते हुए शांति व सावधानी पूर्वक बाबा का दर्शन करने व मेले का आनंद उठाने की अपील की है, उन्होंने बताया कि मेले में श्रद्धांलुओं की सुविधा के लिए नगर पंचायत महराजगंज द्वारा कई जलकल सहित दो प्याऊ स्थल, तीन वाटर टैंकर , सात सफाईकार्मिओ की टोली, एक आपात कालीन स्वास्थ्य सेवा चौकी, तीन वाहन पार्किंग, एक ब्लीचिंग पाउडर वाहन, सुरक्षा के दृष्टिगत नौ सीसीटीवी कैमरे तथा नगर पंचायत की दो निरीक्षण टीमें तैनात की गयी है । कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी चाक चौबंद है ।