
अतरौलिया आजमगढ़ अतरौलिया थाने के नवागत थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत थाने में साफ सफाई तथा पुलिस भोजनालय की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए जोर दिया। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में अमन व शांति बनी रहे और जरूरतमंदों व पीड़ितों को उनका वाजिब न्याय मिले यही उनका प्रयास रहेगा। इसके साथ ही क्षेत्र में अवैध पेड़ कटाई, पशु तस्करी, शराब माफियाओं तथा अपराध पर नियंत्रण हमारी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहाकि थाने में आने वाले हर पीड़ित की शिकायत सुनी जाएगी और उसका समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहाकि अपराध एवं अपराधियों से कोई समझौता नहीं, गरीब-अमीर में बिना फर्क के न्याय दिलाना, महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को सख्त से सख्त सजा दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण ही प्रमुख प्राथमिकता होगी। थाने में आए हुए फरियादियों की प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान किया जायेगा। महिला हिंसा को रोकना, अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के साथ ही सामाजिक समरसता के आधार पर सौहार्द पूर्ण आगामी त्यौहारों को शकुशल संपन्न कराना ही मुख्य उद्देश्य होगा। उन्होंने कहा कि फरियादी स्वयं अपनी शिकायत लेकर आए और अपनी बात रखें, दलालों से सावधान रहें,सबको न्याय मिलना चाहिए।