
अतरौलिया आजमगढ़ राजकीय पॉलिटेक्निक का दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ बता दे कि आज शनिवार को राजकीय पॉलिटेक्निक अतरौलिया द्वारा संचालित ऑल इंडिया चिल्ड्रन केयर और एजुकेशन डेवलपमेंट सोसाइटी आजमगढ़ द्वारा पीपीपी मोड दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के फाउंडर बजरंग त्रिपाठी,चेयरमैन कृष्ण मोहन त्रिपाठी,डिप्टी चेयरमैन वेदांत त्रिपाठी उपस्थित रहे। डायरेक्टर सुबोध कांत सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना 2021 में ट्रिपल टी मोड़ पर संचालित है। जो बच्चे यहां से पढ़ कर जा रहे हैं उनको यह फील हो रहा है की ट्रिपल टी क्या चीज है। विद्यालय में बहुत कम बच्चे उपलब्ध हैं लेकिन उन्होंने अपना धन्यवाद दिया है उन बच्चों के सर्टिफिकेट बाद में यहां से स्पीड पोस्ट कर भेज दिया जाएगा। विद्यालय में कई बच्चे अच्छे रैंक लाये है जिससे विद्यालय की रैंकिंग भी बढ़ी है। बच्चों को कभी यह नहीं फील हुआ कि बच्चे रूरल एरिया में पढ़ाई करते हैं। यूपी की पहली पोलटेक्निक है जो टॉप रैंकिंग प्राप्त की है।यहाँ के बच्चे बाहर देश विदेश में जाकर नाम रोशन कर रहे है।पूरे प्रदेश में विद्यालय की टॉप रैंकिंग रही। दीक्षांत समारोह में बच्चों को सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम का संचालन प्रशासनिक अधिकारी अखिलेश उपाध्याय ने किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य राहुल जैसवाल उपस्थित रहे।