
माहुल(आजमगढ़)। अहरौला थाना क्षेत्र के रेडहा गाँव निवासी 66 वर्षीय राम बहाल राजभर पुत्र गुनई राजभर की रविवार की सुबह 4:00बजे के करीब अहरौला से बुढनपुर रोड पर गाँव के पुलिया के पास सुबह मॉर्निंग वॉक करते समय अचानक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला ले जाते समय मौत हो गई और इनके साथ में इनके मित्र रिटायर्ड अध्यापक 65 वर्षीय राममिलन यादव पुत्र नागेश्वर यादव भी इसकी चपेट में आ गए और वह भी गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है इनकी भी हालत गंभीर बनी हुई है सूचना पर पहुंची अहरौला पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला पहुंचाई जहां डॉक्टरों ने राम बहाल को मृत्यु घोषित कर दिया मृतक के पुत्र अमित राजभर के द्वारा प्रार्थना पत्र दिए जाने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चार पुत्रियां अविवाहित हैं मृतक खेती किसानी करता थे मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम बच गया।