
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में ग्राम प्रधान की शिकायत पर पहुंची लखनऊ विजिलेंस की टीम ने डीपीआरओ किरण चौधरी को विकास कार्यों में भुगतान करने के लिये 70 हजार रूपये रिश्वत लेने के मामले में पकड़ लिया। डीपीआरओ किरण चौधरी ने अपनी गाड़ी के ड्राइवर के माध्यम से 70 हजार रूपये रिश्वत लिया था। फरह ब्लाक के झूड़ावई ग्राम के प्रधान पप्पू के शिकायत पर मंगलवार को सुबह लगभग 10:00 बजे लखनऊ की विजिलेंस की टीम इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में रहने वाली डीपीआरओ किरण चौधरी के आवास पर पहुंची प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ग्राम प्रधान पप्पू भी मौजूद थे ग्राम प्रधान ने डीपीआरओ के ड्राइवर वीरेंद्र को 70 हजार रूपये दिए रूपये लेने के बाद ड्राइवर ने प्रधान को कमरे के अंदर बुलाया प्रधान के साथ विजिलेंस की टीम भी कमरे में पहुंच गयी और प्रधान द्वारा दी गयी रिश्वत 70 हजार रूपये बरामद कर डीपीआरओ को रंगे हाथ पकड़ा और उनसे काफी देर तक पूछताछ की। एंटी करप्शन टीम ने कई महत्वपूर्ण फाइलें भी बरामद की हैं और डीपीआरओ को अपने साथ लेकर लखनऊ चली गयी।