
माहुल आजमगढ़ अहरौला थाना क्षेत्र के बरईपुर पुलिया के पास से मंगलवार सुबह एक गांजा तस्कर को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली। तलाशी के दौरान उसके पास से एक किलो 250 ग्राम गांजा मिलने पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में उसका चालान कर दिया। क्षेत्र में गस्त कर रहे थाना प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा को जरिए मुखबिर यह सूचना मिली कि एक व्यक्ति झोले में नशीला पदार्थ लेकर बरईपुर मंगारीपुर पुलिया पर बैठा है और कही जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा अपने हमराहियों के साथ वहां पहुंच कर उसे दबोच लिया और जब झोले की तलाशी लेना शुरू किया तो उसके पास से एक किलो 250 ग्राम गांजा बरामद हुआ।पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया युवक क्षेत्र के मोलनापुर गांव का सोनू उर्फ करिया नोना है और यह क्षेत्र का नामचीन गांजा तस्कर है और कई बार जेल भी जा चुका है। उसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उसका चालान जिला न्यायालय कर दिया।